पीलीभीत, जुलाई 18 -- पीलीभीत, संवाददाता। स्प्रिंगडेल कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में भूजल सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा गया। इस वर्ष का मुख्य विचार बिन्दु जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित है। कॉलेज में भूजल सप्ताह पर एक परिचर्या एवं संवाद निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित था। प्रतियोगिता का शुभाम्भ करते हुए संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. हेमन्त जगोता ने कहा कि वर्तमान में जल संकट को कम करने और जलापूर्ति बनाये रखने के लिए सभी नागरिकों को जल संरक्षण के उपायों, विधियों एवं दिशा-निर्देशों को तत्काल प्रभाव में लाना होगा। जिससे जल संकट की समस्या का समाधान प्रभावी और स्थायी रूप से किया जा सके, क्योकि स्वच्छ जल की आपूर्ति मानव आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवश्यक है।संस्थान के प्राचार्य डॉ. इलयास अहमद ने...