गया, फरवरी 27 -- गया पुलिस की ओर से पुलिस सप्ताह दिवस आयोजित किया गया था। इसी को लेकर जिले के विभिन्न थानों में कई कार्यक्रम भी आयोजित हुए थे। इसी के तहत गत मंगलवार को डोभी थाना परिसर में महिला एवं बाल सशक्तिकरण विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी उम्र के 30 प्रतिभागी शामिल हुए थे। इस प्रतियोगिता में क्वेटी विद्या मंदिर डोभी के स्वराज प्रकाश प्रथम, छोटू कुमार द्धितीय और डोभी थाने की महिला सिपाही आरती कुमारी तृतीय स्थान हासिल की थी। इन विजेताओं को गुरुवार को एसएसपी कार्यालय गया में वरीय अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं, छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इधर इस, सफलता पर डोभी में लोग...