संभल, जुलाई 15 -- रामबाग रोड स्थित न्यू सत्यम एकेडमी में विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान बताया गया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में लेखन कौशल, विचार अभिव्यक्ति और समसामयिक मुद्दों पर जागरूकता को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने पर विद्यार्थी परिषद द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन काजल ने किया। जबकि मुख्य अतिथि प्रोफेसर रीता सिंह रहीं। इस दौरान डायरेक्टर न्यू सत्यम एकेडमी नम्रता चौधरी, विभाग छात्रा प्रमुख दर्शिका भारद्वाज, जिला संयोजक पीयूष बिड़ोलिया, जिला सहसंयोजक अखिलेश श्रीवास्तव,अनुष्का भरद्वाज,वैष्णवी कश्यप, अनामिका, सलोनी, फरहीन, अफ़्शीन,महक, मानस प्र...