हरदोई, मार्च 1 -- पाली। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 34 छात्र, छात्राओं को एसपी नीरज जादौन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। थाना परिसर में एसपी ने निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए इंस्पेक्टर ब्रजेश राय को बधाई दी। एसपी ने कहा कि बच्चियों को सुरक्षित रखने आदि के जो भी उपाय हो वह लिखकर भेजें। अच्छे आइडिया देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। जनपद में लगभग 1200 स्कूलों में पिंक पेटिका लगवाई गई है। तीन महीने में 55 शिकायतें प्राप्त हुई है। छात्राओं से कहा कि कोई ब्लैकमेल करे तो पुलिस के साथ परिजनों को बताएं। वीडियो कॉल, किसी अपरचित की फोन कॉल आए और वह पैसों की मांग कर डराए, धमकाए तो डरें नही। स्मार्ट चोर इंटरनेट से चोरी करते है। सावधानी और सतर्कता ही बचाव है। स्टूडेंट्स को सोशल मीडिया से दूर रहने की अपील की। राकेश रंजन त्रिवेदी...