अमरोहा, मई 5 -- डा़ भीमराव आंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को शहर के नायाब अब्बासी पीजी कालिज में आयोजित समान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागी 32 छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार, स्कूल बैग, प्रमाण पत्र व उपहार देकर उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के 12वीं के 300 से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। प्रथम टॉप टेन में सब से ज्यादा ब्राईट लैंड स्कूल के चार छात्रों शुभम अग्रवाल, राघव यादव, जिया पाशा और श्रेष्ठ शर्मा ने स्थान पाया। जेएस हिन्दू इंटर कालेज के अमित कुमार, कार्तिक कुमार, एमक्यूएम की जुबिया, घनश्याम दास टंडन कैलसा के हेमांक राणा, ईशांत वशिष्ट, भारत माता इंटर कालेज के अनमोल कुमार टॉप टेन की सूचि में शामिल रहे। इसके अलावा प्रतियोगिता के विजेता पलक, प्रिया सैनी, अयान अली,जतिन यादव, आरती कुमारी, मंतशा, दीपक कुमार, ...