घाटशिला, नवम्बर 13 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बालिकुड़िया में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता, संगोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय सभागार में कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉ जनार्दन सिंह ने देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के फोटो चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। संचालक आकांक्षा सिंह ने बताया कि देश के प्रथम शिक्षा मंत्री रहे मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के जन्म उत्सव पर जवाहर नवोदय विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता, संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता और संगोष्ठी का विषय था देश के नैतिक विकास में शिक्षा का महत्व, यह विषय दिया गया था। जिस पर प्रतिभागिय...