पटना, दिसम्बर 2 -- डॉ.राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर अंतर विद्यालय निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता बुधवार को होगी। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष पांडेय अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बांस घाट पटना स्थित डॉ.राजेन्द्र प्रसाद के समाधि स्थल पर यह कार्यक्रम हो रहा है। इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि 141वीं जयंती समारोह में मौजूद युवा देश और अपने राज्य के विकास के लिए संकल्प भी लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...