गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- बड़हलगंज, हिंदुस्तान संवाद। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं आस्था खादी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर साऊखोर में निबंध एवं कविता पाठ प्रतियोगिता, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने काव्य प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान काव्य जगत में योगदान के लिए बृजभूषण राय 'ब्रिज' एवं शिवाकांत ओझा (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश) को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कविता पाठ प्रतियोगिता में ब्लूमिंग फ्लावर एकेडमी की नेहा मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि निबंध प्रतियोगिता में उमाशंकर सिंह विद्यापीठ की आकांक्षा कुशवाहा विजेता रहीं। बच्चों द्वारा ...