रिषिकेष, मई 10 -- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में संस्कृत विभाग ने विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की। निबंध में पवन, पोस्टर में मानसी, श्लोक उच्चारण में आयुष, श्रुतलेख में पवन अव्वल रहे। कार्यक्रम में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। शनिवार को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में संस्कृत विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ निदेशक प्रो. एमएस रावत ने किया। उन्होंने विद्याथियों से संस्कृत में संभाषण करने तथा संस्कृत के महत्वपूर्ण एवं उपयोगी मंत्रों एवं श्लोकों को कंठस्थ करने की प्रेरणा दी एवं निकटस्थ परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान भारतीय ज्ञान परंपरा एवं नयी शिक्षा नीति विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पवन ने प्रथम, निकिता ने द्वितीय तथा वंदना ने तृतीय स्थान प...