पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- पीलीभीत। गोस्वामीज माम्स प्राइड स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर निबंध, भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विद्यालय प्रबंधक निशांत गोस्वामी , संरक्षिका डॉ. सोनिया गोस्वामी , प्रधानाचार्य जया घोष तथा विष्णुप्रिया ने पुष्पांजलि अर्पित करके किया। प्रबंधक निशांत गोस्वामी ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और देश के प्रति उनके समर्पण के विषय में बताया।कक्षा एक और दो में शब्द ढूंढो प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने अपनी शब्द शक्ति का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में भी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा छह से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों के बीच कक्षावार एक विद्यालय गान प्रतियोगिता आयोजित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...