रुडकी, मई 20 -- खानपुर के नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को छात्राओं को योग के सिखाकर उनके फायदे बताए गए। योग स्वास्थ्य पर भाषण और निबंध प्रतियोगिता भी कराई गई। दोनों में छात्रा कशिश पहले स्थान पर रहीं। प्रबंधन ने अव्वल आने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कॉलेज प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता ने योग स्वास्थ्य को लेकर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि योग से कई लाभ होते हैं। इससे व्यक्ति निरोग और स्वस्थ रहता है। साथ ही इससे हमारे मस्तिष्क में नई और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है। प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने कहा कि योग की उत्पत्ति पुरातन भारत के ऋषियों ने की थी। आज पूरी दुनिया के लोग मानव जीवन में योग के महत्व को समझकर इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...