प्रयागराज, नवम्बर 19 -- एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज में बुधवार को 12वीं प्रो. जीसी अग्रवाल स्मृति अंतर-महाविद्यालय निबंध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई। प्रश्नोत्तरी में राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय की खुशी सोनी, हर्षिता श्रीवास्तव व नैतिका श्रीवास्तव की टीम प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान एसएस खन्ना कॉलेज की नसरा नसीम, दिव्यांशी सक्सेना व मुस्कान साहू ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान इविंग क्रिश्चियन कॉलेज की खुशबू सिंह तोमर, मुग्धा मिश्रा व ऋषभ की टीम ने हासिल किया। निबंध लेखन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सभी घटक महाविद्यालयों से कुल 66 निबंध प्राप्त हुए। प्रथम पुरस्कार राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय की कशिश अरोड़ा ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार जगत तरन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की मनमीत कौर को मिला तथा तृतीय पुरस्कार इलाह...