हापुड़, अप्रैल 18 -- केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में गुरुवार को बाबा साहब भीम राव आंबेडकर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं ने बाबा साहब आंबेडकर पर निबंध और ग्राफिक्स प्रतियोगिता के माध्यम से उनके जीवन पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉक्टर निशा गर्ग ने कहा कि आंबेडकर ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए समाज की बेतुकी परंपराओं पर रोक लगाई थी। महिलाओं की शिक्षा, अधिकार, उनकी गरिमा, लैंगिक समानता के लिए अपनी आवाज उठाई और कड़ा संघर्ष भी किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने चाहिए। जिससे समाज शिक्षा की ओर बढ़ कर देश को नई ऊंचाई पर लेकर पहुंचे। भाषण प्रतियोगिता में अंशिका त्यागी ने प्रथम, सबा परवीन ने द्वितीय और मुस्कान शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में मीत शर्मा ने प...