भभुआ, नवम्बर 29 -- एसएफसी द्वारा चावल का पैसा भुगतान नहीं किए जाने से नाराज क्रय समितियों ने पांच दिसंबर तक धान क्रय नहीं करने का लिया है निर्णय बारिश की आशंका से दवनी कर खलिहान से ही धान बेचने का जुगाड़ लगा रहे किसान कारोबारी भी पैसा लेकर खलिहानों का लगा रहे चक्कर, किसानों का ढुलाई खर्च बचेगा ग्राफिक्स 151 कुल क्रय समिति हैं कैमूर जिले में 103 पैक्स व दस व्यापार मंडल है चयनित 15 नवंबर को शुरू हुई थी धान की खरीदारी (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। क्रय केंद्रों पर सरकार के समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचने के लिए कैमूर के 6987 किसानों ने निबंधन कराया है, पर जिले में अबतक मात्र 31 किसानों से करीब 1500 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है। पिछले साल धान खरीद का सीएमआर (चावल) जमा करने के बाद एसएफसी द्वारा पैसों का भुगतान नहीं किए जान...