कटिहार, दिसम्बर 20 -- समेली, एक संवाददाता। चकला मौला नगर पंचायत भवन परिसर में श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बिहार भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निबंधित निर्माण श्रमिकों के लिए 15 दिवसीय गैर आवासीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 निबंधित श्रमिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में समेली प्रखंड के समन्वयक के रूप में मनीष कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है। जबकि प्रशिक्षण कार्य प्रशिक्षक अंशु कुमार एवं रवि कुमार दास द्वारा दिया जा रहा है।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य निर्माण क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक कौशल से दक्ष बनाना है, ताकि वे अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य कर सकें और रोजगार के नए अवसरों का सृजन कर सकें। प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद...