पाकुड़, जुलाई 11 -- महेशपुर। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी महेशपुर सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत बीएलओ का राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर सुजीत कुमार मंडल ने प्रखंड के शेष बचे 95 (कुल 195) बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि बिहार राज्य की तर्ज पर मतदाता सूची में निबंधित सभी मतदाताओं का सत्यापन गणना प्रपत्र के माध्यम से किया जाएगा एवं मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्देशित 11 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज संबंधित बीएलओ को प्रस्तुत करना होगा। ऐसा नहीं कर पाने की स्थिति में संबंधित मतदाता का नाम प्रारूप मतदाता सूची से काट दिया जाएगा। बता...