बक्सर, नवम्बर 24 -- लाभ प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में हो रहा बीज का वितरण विभाग में प्रखंड क्षेत्र के कुल 12 हजार 05 सौ किसान हैं निबंधित डुमरांव, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय का ई-किसान भवन पिछले एक माह से किसानों से गुलजार है। कारण, रबी फसल के बीज का वितरण उनके बीच किया जा रहा है। पहले फेज में चना, मटर व सरसों बीज का वितरण निबंधित किसानों के बीच शुरू किया गया। गेहूं का बीज वितरित नहीं होने से किसानों में काफी असंतोष था। उन्हें इस बात का डर था कि समय से बीज नहीं मिलने पर उनके खेतों की बुआयी प्रभावित हो सकती है। कृषि विभाग उन्हें बार-बार समझा रहा था कि गेहूं का बीज उपलब्ध नहीं है, लेकिन उन्हें विश्वास नहीं हो पा रहा था। लेकिन, जैसे ही गेहूं का बीज आया, विभाग ने उनके बीच वितरण शुरू कर दिया। बीज वितरण की जानकारी देते हुए बीएओ श्रु...