सिद्धार्थ, अगस्त 31 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले में निबंधन दर बढ़ाए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया। वह लोग न्यायिक कार्य से विरत भी रहे। आरोप है कि डीएम ने मनमानी तरीके से वृद्धि की है। आपत्ति दाखिल करने के बाद भी बगैर सुनवाई के उन्होंने दर में बढ़ोतरी की है। यह जनहित के खिलाफ है। जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यदेव सिंह, सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन अध्यक्ष कृपा शंकर त्रिपाठी व तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष गणेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश के किसी भी जिले में निबंधन दर में वृद्धि नहीं की गई है। डीएम ने मनमानी कर बढ़ा दी है। डीएम का एक तरफा फैसला उन्हें स्वीकार नहीं है क्योंकि यह जन विरोधी है। अधिवक्ताओं ने कहा कि उन लोगों ने निबंधन वृद्धि को लेकर आपत्ति दाखिल की थी लेकिन उसे सुने बगैर डीएम ने एक पक्षीय फैसल...