लखीसराय, अप्रैल 23 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत राजस्व ग्राम गंगासराय और जैतपुर में बीते दिनों से लगातार किसान निबंधन शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में राजस्व कर्मचारी और कृषि पदाधिकारी सक्रिय रूप से हस्सिा ले रहे हैं, और किसानों का निबंधन किया जा रहा है। इससे किसानों को फसल ऋण, फसल बीमा, मुआवजा और आपदा राहत जैसी विभन्नि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में सहूलियत होगी। इसके साथ ही किसानों को समय-समय पर कृषि मानचत्रि और विशेषज्ञों की सलाह उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे वे वैज्ञानिक खेती की दिशा में भी आगे बढ़ सकेगें। हल्का कर्मचारी भूमि का मिलान कर उसे स्वीकृत या अस्वीकृत करते हैं। इसके बाद फीड तैयार किया जाता है। जिसकी जानकारी किसानों को एसएमएस से दी जाती है। शिविर में मौजूद कृषि समन्वयक श्रीकांत प्रसाद, राजस्व कर्मचारी वक्रिम कुमार, ...