मुजफ्फरपुर, अगस्त 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर में सक्रिय भूमि माफिया जमीन हथियाने के लिए नित नए हथकंडे अपना रहे हैं। अब निबंधन फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। जमीन का मालिक कनाडा में है और उसके बदले दूसरे व्यक्ति को निबंधन कार्यालय में पेश कर शहर की कीमती जमीन लिखवा ली गई है। इसको लेकर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि दारोगा रविकांत द्विवेदी को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई है। काजी मोहम्मदपुर थाना के मझौलिया रोड चक अब्दुल वाहिद नगर निवासी स्टीफन डेजिल नटाल ने प्राथमिकी में कहा है कि उसका पुत्र रौड्रिक स्टीफन नटाल ने अपने नाम से 6 दिसंबर 2017 को जयप्रभा नगर निवासी विकास कुमार चरण से दो डिसमिल जमीन खरीदी थी, जिसका दाखिल-खारिज कराकर लगान अदा कर रहा था। जमीन खरीदारी के बाद उच्च शिक्षा के लिए बे...