हजारीबाग, जुलाई 21 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि । उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निदेशानुसार रविवार को प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण केंद्र, जबरा, हजारीबाग में जिले के सभी पंचायत सचिवों को जन्म मृत्यु निबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मुलिन मरांडी द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने निबंधन अधिनियम की धाराओं, नियमों एवं कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी।साथ ही अमरनाथ गुप्ता और प्रकाश कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसमें निबंधन प्रणाली में ऑनलाइन प्रविष्टि, डेटा प्रबंधन एवं पोर्टल उपयोग की प्रक्रिया पर विशेष बल दिया गया।इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी रजत अनूप कश्यप सहित सभी प्रखंड सांख्यिकी प्रवेक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...