भभुआ, जुलाई 22 -- रामपुर प्रखंड के 5465 मजदूरों का श्रम संसाधन विभाग ने किया है निबंधन बोले श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, श्रमिकों को 16 योजनाओं का दिया जाता है लाभ (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के 30 मजदूरों ने निबंधन के लिए श्रम संसाधन विभाग में आवेदन दिया है, जिसकी जांच कर विभाग द्वारा निबंधन किया जाएगा। हालांकि 5465 मजदूर निबंधन कराकर विभाग की 16 योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इसकी पुष्टि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सोनाली चंद्रा ने की और बताया कि 18 से 60 वर्ष आयु के महिला-पुरुष निबंधन कराने के लिए आवेदन दे सकते हैं। आवेदन के साथ एक फोटो, स्वप्रमाणित आधार कार्ड व पास बुक की छायाप्रति संलग्न करना होगी। पूछने पर उन्होंने बताया कि राजमिस्त्री, ईंट भट्ठा, सीमेंट, पलंबर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन,बढ़ई का काम करने वाले आदि निबंधन कराने के लिए कार्य...