सहरसा, दिसम्बर 8 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में धान विक्रय के लिए किसानों को ऑनलाईन निबंधन कराना पड़ता है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इसबार धान विक्रय के लिए किसानों ने कम निबंधन कराया है। किसान अधिकाधिक निबंधन कराये इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में फैसिलिटेशन सेंटर की स्थापना करते कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। वहीं फैसिलिटेशन सेंटर में डीईओ द्वारा कृषि विभाग के कार्यपालक सहाय प्रतिनियुका करेंगे। जिलान्तर्गत पूर्व से जिले में 16582 किसान निबंधित है। जबकि अभी तक 5065 किसानों के द्वारा धान विक्रय हेतु ऑनलाईन आवेदन किया गया है, जिसमें रैयत कृषक 3863 एवं गैर-रैयत कृषक 1212 है। जिले में धान अधिप्राप्ति सहित सीएमआर के लिए मिलो का चयन को लेकर आयोजित टास्क फोर्स की हुई बैठक में डीएम ने 48 घंटे में किसानों को ...