कटिहार, जनवरी 24 -- कटिहार, एक संवाददाता जिला निबंधन कार्यालय में दो युवकों को लोगों ने जेब काटते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। डायल 112 पर सूचना लोगों द्वारा दी गई। इसके बाद डायल 112 के पुलिस कर्मी निबंधन कार्यालय परिसर में पहुंचे और दोनों आरोपी को पकड़कर अपने साथ थाना ले गये। सहायक थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि आरोपी पर जेब काटने का आरोप लगाया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...