जमुई, अक्टूबर 11 -- चंद्रमंडीह । निज संवाददाता निबंधन विभाग के तुगलक्की फरमान से चकाईवासी इन दिनों काफी परेशान नजर आ रहे हैं। विभाग के द्वारा निबंध सिस्टम के ऐप को अपग्रेड किया गया है जिसमें जमीन निबंधन के लिए चालान जेनरेट करना पड़ता है उसमें यह शर्त लगा दिया गया है कि चालान आईसीसी बैंक केनरा, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक से ही ऑनलाइन पेमेंट होना है। चकाई प्रखंड में विभाग द्वारा अनुशंसित इन पांचो बैंकों में से किसी की शाखा नहीं है। ऐसे में गत 20 दिनों से निबंधन कार्यालय चकाई में निबंध कार्य बंद पड़ा हुआ है। दस्तावेज नवीश गोवर्धन सिंह कहते हैं कि चकई के दूर दराज के कई लोग जिनके घरों में लोग बीमार हैं और जमीन बेचकर ही उन्हें इसका इलाज करवाना है। इलाज के लिए पैसे नहीं है परंतु उनके जमीन का निबंधन चकाई में गत 20 दिनों से नहीं हो पा रहा है ...