मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। जिला निबंधन कार्यालय में आयकर की केंद्रीय टीम ने सर्वे शुरू किया है। टीम पिछले तीन सालों में बड़ी राशि से की गई जमीन खरीद-बिक्री के दस्तावेजों को खंगाल रही है। वर्ष 2022 से लेकर 2025 तक के दस्तावेजों को खंगालने के साथ ही टीम बड़े खरीदारों की सूची बना रही है। निबंधित दस्तवेजों में से उन दस्तावेजों को खोजने में जुटी है, जिसमें क्रेता या विक्रेता ने अपना पैन नम्बर नहीं दिया है। गुरुवार को सुबह 10 बजे ही आयकर विभाग की केंद्रीय टीम निबंधन कार्यालय पहुंच गई। टीम के पहुंचते ही कार्यालय में अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। टीम देर रात तक सूची बनाती रही। केंद्रीय कार्यालय के नियंत्रण व निगरानी में हो रहे इस सर्वे में सहायक आयुक्त तक के अधिकारी शामिल थे। करीब 10 अधिकारियों की टीम ने ऑफलाइन के अलावा ...