बस्ती, जुलाई 10 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने निबंधन कार्यालय के गेट पर हुए विवाद मामले में केस दर्ज किया है। वाल्टरगंज के गनेशपुर चौरवा निवासी शाहिद हसन उर्फ काजू ने तहरीर देकर बताया है कि गत 24 अप्रैल को वह अधिवक्ता से मुलाकात करने के लिए निबंधन कार्यालय के गेट पर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान पैरवी की रंजिश को लेकर विपक्षियों ने उन्हें अपशब्द कहा। उसे मारने के लिए दौड़ा लिया। बचने के लिए रजिस्ट्री दफ्तर में भागा तो अंदर घुसकर मारापीटा और जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी समा, इजहार और दो अन्य महिला नाम पता अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...