जमुई, सितम्बर 16 -- जमुई । एक प्रतिनिधि जमुई जिला निबंधन कार्यालय में स्टांप पेपर की कमी के कारण हर रोज जिला निबंधन कार्यालय में बने कॉपरेटिव बैंक के सिंगल काउंटर पर ई स्टांप लेने वाले लोगों की लंबी-लंबी कतार सुबह से ही लग जाती है। विगत कुछ महीने से स्टांप वेंडर के पास 100 रूपये के स्टांप पेपर नहीं आ रही, जिस कारण लोगों को स्टांप के लिए परेशानी उठाना पड़ रहा है। बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे जमीन सर्वे और टेंडर के लिए हर 100 रूपयें वाली स्टांप पेपर की मांग बढ़ गई है। बता दे कि जमीन सर्वे के लिए बनने वाले बंशावली के लिए 100 रूपये की स्टांप की जरूरत होती है, जिसकारण लोगो की भीड़ दिख रही है। निबंधन कार्यालय के लिपिक शेड में स्टांप वेंडर कृष्ण मोहन प्रसाद, टीपी सिंह, रामाशंकर प्रसाद आदि कई स्टांप वेंडर ने बताया कि उन्हें ऊपर से ही पिछले 2 महीन...