आगरा, नवम्बर 10 -- एक माह से ऑनलाइन बैनामा होने में आ रही सर्वर की दिक्कत से आम जनता को निजात मिलने जा रही है। निबंधन विभाग के डाटा को नए सर्वर पर स्थानांतरित करने का कार्य लखनऊ में रविवार तक 80 प्रतिशत हो चुका है। शेष कार्य सोमवार को पूरा होने की संभावना है। टेस्टिंग का कार्य 10 नवंबर को नहीं हुआ। इस वजह से नया सर्वर भी नहीं खुला। लखनऊ से आगरा जिला समेत सभी निबंधन कार्यालयों में नए सर्वर पर टेस्टिंग का कार्य अब मंगलवार को होगा। जिले के 10 निबंधन कार्यालयों में बैनामा बुधवार से होंगे। निबंधन विभाग के डाटा को नए सर्वर पर अपलोड करने का कार्य बड़ी तेजी से लखनऊ में चल रहा है। नोडल अधिकारी अपर महानिरीक्षक निबंधन सुधीर कुमार एवं मनींद्र कुमार सक्सेना की देखरेख में पूरा डाटा नए सर्वर पर स्थानांतरित हो रहा है। इस दौरान एनआईसी द्वारा संचालित मेघरा...