पटना, फरवरी 25 -- राज्य के 137 निबंधन कार्यालयों में कार्यरत निम्नवर्गीय लिपिक, उच्चवर्गीय लिपिक और प्रधान लिपिक को नियमानुसार प्रोन्नति देना शुरू कर दिया गया है। इसके तहत निबंधन कार्यालयों के 51 कर्मियों को प्रोन्नति दी गई है। 11 प्रधान लिपिक को कार्यालय अधीक्षक में प्रोन्नति दी गई है। 28 उच्चवर्गीय लिपिक को प्रधान लिपिक बनाया गया है। 12 निम्नवर्गीय लिपिक को उच्च वर्गीय लिपिक में वेतनमान सहित उच्चतर प्रभार दिया गया है। मद्यनिषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग ने बहुप्रतीक्षित उच्चतर प्रभार का मामला हल कर विभिन्न स्तरों पर प्रोन्नति दी है। आयुक्त उत्पाद सह निबंधन महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने यह निर्णय लिया है। कमेटी में विभागीय पदाधिकारियों के साथ सामान्य प्रशासन विभाग और अन्य विभागों के नामित प्रतिनिधि शामिल थे। प...