गोपालगंज, जुलाई 17 -- वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंकेक्षण प्रतिवेदन पर चर्चा लाभांश खाते को सुरक्षित रखने का लिया गया निर्णय कुचायकोट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक कृषि साख समितियों की मंगलवार को बैठक हुई। इसमें पिछली बैठक में पारित प्रस्तावों की समीक्षा की गई और उनके क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही कई नए प्रस्तावों को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में बताया गया कि समिति का वित्तीय वर्ष 2023-24 का अंकेक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है। अंकेक्षण प्रतिवेदन को बैठक में प्रस्तुत किया गया, जिसे समिति के सदस्यों ने विचार-विमर्श के बाद स्वीकृति दी। इसके अलावा समिति के समक्ष पूरे वित्तीय वर्ष में किए गए सभी व्यापारिक एवं वित्तीय गतिविधियों की जानकारी दी गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्राप्त लाभांश की राशि समि...