रामगढ़, जून 24 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी में मंगलवार को खदान सुरक्षा से संबंधित निबंध, स्लोगन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के कुल 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके बाद अग्नि शमन यंत्र का प्रयोग करके बच्चों को दिखाया गया। साथ ही इसके विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। रेलीगढ़ा परियेजना के मैनेजर अंकित भगत, दीपक कुमार, अर्धदेंदु शेखर, कुलविंदर सिंह ने प्रतियोगिता का संचालन किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर मोहन, अरविंद मिश्रा ,प्रदीप पाल, रंधीर कुमार, गोविंद प्रसाद, अमित रंजन, अमित उपाध्याय, रविंद्र कुमार, शंकर कुमार, मनीष कुमार, सुरेश राणा, दिनेश प्रसाद, वरुण पांडेय, ललन प्रसाद, नूतन मिश्रा, कुसुम महली आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्द...