लखीमपुरखीरी, नवम्बर 17 -- शहर की प्रतिभा फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित दूसरे चरण में निबंध, भाषण और गीत गायन प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग आयोजित हुई। प्रतियोगिताएं जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में संपन्न हुई। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल में डा. दिगेन्द्र सिंह, डा. अनिल कुमार, सीमा महाजन, रहबर खान शामिल रहे। प्रदेश महासचिव कृष्ण अवतार सिंह भाटी ने कहा कि प्रतिभाएं देश के विकास की आधार शिलाएं होती है, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए धैर्य और संयम व अनुशासन का पालन करना आवश्यक है। निबन्ध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में पहला स्थान समनप्रीत कौर गोल्डन फ्लावर स्कूल, दूसरा स्थान दिव्या ठाकुर कैंब्रिज स्कूल, अनुष्का रावत दून इंटरनेशनल स्कूल, मनदीप कौर श्री गुरु तेग बहादुर व तीसरा स्थान अमरजीत सिंह श्रीरामगोपाल नेकीराम जूनियर हाइस्कूल व न...