रामपुर, दिसम्बर 26 -- शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति में उच्च आदर्श व मूल्य स्थापित किए। यही कारण है कि विरोधी भी उनकी इस शैली के दीवाने थे। आज भी प्रत्येक राजनेता और जनसेवक को उनके आदर्श व मूल्य राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते हैं। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कराई गई निबंध, भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना ने विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस मौक...