रायबरेली, अगस्त 1 -- रायबरेली। नेशनल इंस्टीट'यूट ऑफ फैशन टेक्नालॉजी (निफ्ट) में चल रहे ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दूसरे दिन जेंडर सेंसिटाइजेशन पर सत्र हुआ। इसमें संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। साथ ही विद्यार्थियों को अकादमिक प्रक्रिया की जानकारी दी गई। गुरुवार को दूसरे दिन की शुरुआत सहायक प्रोफेसर एवं ईआरपी यूनिट प्रभारी प्रियांशु श्रीवास्तव ने कॉलेज मैनेजमेंट सिस्टम पर एक जानकारी देने से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को अकादमिक प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात जेंडर सेंसिटाइजेशन पर आयोजित सत्र में नितिका बसु आहुजा ने लैंगिक समानता, आपसी सम्मान और समावेशिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्रों से संवाद किया। दिन का समापन "बैरल ओ फन"कार्यक्रम के तहत विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के साथ हुआ। इसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग...