पटना, फरवरी 9 -- राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) में नए सत्र 2025-26 में नामांकन के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा 81 शहरों के 91 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक चली। परीक्षा कंप्यूटर आधारित और पेपर आधारित ली गई। आधार सत्यापन के बाद ही केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। बिहार में पटना और मुजफ्फरपुर में केन्द्र बनाए गए थे। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NIFT/ या https://exams.nta.ac.in/NIFT/ पर परीक्षाफल प्रकाशित होने की तिथि की जानकारी जल्द दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...