पटना, सितम्बर 10 -- राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) पटना में गुरुवार को स्नातक 2021- 25 और स्नातकोत्तर 2023- 25 के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह होगा। इससे पहले निफ्ट परिसर में ऑडिटोरियम निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह इसकी आधारशीला रखेंगे। राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी के साथ संस्थान में दस सालों के लंबे इंतजार के बाद ऑडिटोरियम के निर्माण की शुरुआत होगी। निफ्ट प्रशासन के अनुसार, यह सभागार संस्थान की एक बड़ी आवश्यकता को पूरा करेगा। पिछले एक दशक से संस्थान को अपने बड़े आयोजनों के लिए दूसरे स्थानों पर निर्भर रहना पड़ता था। इस स्वयं के सभागार के बन जाने के बाद संस्थान के सभी प्रमुख शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम...