पटना, जून 10 -- पटना, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) पटना में ऑडिटोरियम (प्रेक्षागृह) बनाने का काम जुलाई अंत तक शुरू होगा। पिछले वित्तीय वर्ष ही ऑडिटोरियम निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति मिली थी। 31.96 करोड़ रुपये की लागत से निफ्ट परिसर में प्रेक्षागृह बनना है। इसके लिए उद्योग विभाग ने स्वीकृति दी थी। सुचारू रूप से निर्माण कार्य हुआ तो अगले एक साल प्रेक्षागृह बनकर तैयार हो जाएगा। इससे निफ्ट के करीब 800 छात्र- छात्राओं को लाभ मिलेगा। निर्माण को लेकर डिजाइनिंग आदि की तैयारियां चल रही हैं। 11 साल बाद निफ्ट के अपने ऑडिटोरियम के निर्माण को लेकर पहल की गई है। बात दें कि 2014 में ही ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य शुरू तो हुआ था, लेकिन पिलर देकर ही काम को बीच में ही आधा-अधूरा छोड़ दिया गया था। कारण कि जिस कंपनी को निर...