नई दिल्ली, जून 23 -- निफ्टी50 (Nifty50) का सेमी एनुअल रिव्यू अगस्त में होगा। जिसमें लिए फैसले सितंबर से प्रभावी हो जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार बीएसई (BSE) और इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) के शेयर निफ्टी50 इंडेक्स (Nifty50 index) में जगह बना सकते हैं। वहीं, इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) इस लिस्ट से बाहर हो सकते हैं। यह भी पढ़ें- डिफेंस कंपनी को मिला रक्षा मंत्रालय से 158 करोड़ का कामकैसे तय होती है यह लिस्ट? एक्सचेंज के नियमों के अनुसार निफ्टी50 में किसी भी कंपनी के 6 महीने फ्री फ्लोट मार्केट के आधार पर एंट्री मिलती है। बीएसई की लिस्टिंग एनएसई में है। लेकिन कंपनी को सभी मानदंडों को पूरा करना होगा। बीएसई की निफ्टी50 में प्रवेश से पहले निफ्टी100 में प्रवेश कर सकती है। उम्मीद है कि इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इं...