पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। सामाजिक संस्था निफा नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स की सिल्वर जुबली कार्यक्रम में 21 सितंबर से 24 सितंबर तक दिल्ली और हरियाणा में देश सहित विदेशों से कुल तीन हजार समाजसेवी सम्मिलित होंगें, जिसमें जनपद के प्रतिभागी शामिल होंगे। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं छह बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित हो चुकी संस्था निफा की इस सिल्वर जुबली कार्यक्रम में पूरे देश के समाजसेवी को हरियाणा में जिला यूथ अवार्ड एवं दिल्ली के भारत मंडपम में चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। देश व विदेश की बड़ी हस्तियां, मंत्रीगण इस कार्यक्रम में शामिल होकर प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। नेशनल अवार्डी को 50 हजार, स्टेट अवार्डी को दस हजार नगद के साथ मोमेंटों,...