गुड़गांव, दिसम्बर 29 -- गुरुग्राम, संवाददाता। निपुण हरियाणा मिशन के तहत गुरुग्राम जिले के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में सोमवार को छात्रों की सेंसेक्स परीक्षा आयोजित की गई। इसमें कक्षा दूसरी और तीसरी के करीब साढ़े 18 हजार छात्रों की पहले दिन हिंदी की परीक्षा ली गई। अब मंगलवार को गणित विषय में सीखने की क्षमता का आकलन किया जाएगा। परीक्षा स्कूल समय के अनुसार आयोजित की गई। सुबह शिफ्ट वाले स्कूलों में परीक्षा सुबह और शाम शिफ्ट वाले स्कूलों में शाम को कराई गई। इस आकलन प्रक्रिया में टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों को परीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया। प्रत्येक छात्र से 10 से 15 मिनट का व्यक्तिगत आकलन टैब के माध्यम से किया गया। हिंदी में वर्ण, शब्द, वाक्य और अनुच्छेद पठन, जबकि गणित में संख्या पहचान, गिनती, जोड़-घटाव और गुणा से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। ...