औरैया, दिसम्बर 4 -- निपुण सेल, राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की जोनल समन्वयक लविका गुप्ता ने गुरुवार को विकासखंड भाग्यनगर के तीन प्राथमिक विद्यालयों मुड़ेना रामदत्त, जुआ और अधासी का शैक्षिक निरीक्षण और मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों की शिक्षण प्रक्रिया, बच्चों के सीखने के स्तर तथा शिक्षक डायरी, कार्यपुस्तिकाओं और संदर्शिका के उपयोग की विस्तृत समीक्षा की गई। गणित विषय के एआरपी देवेंद्र राजपूत के कार्य का विशेषरूप से मूल्यांकन किया गया। इस दौरान मिनट 40-20-40-20 पद्धति को समझा गया और निपुण प्लस ऐप के माध्यम से बच्चों के आकलन में लगने वाले समय का व्यावहारिक अनुभव लिया गया। एआरपी ने शिक्षकों को सामग्री के प्रभावी उपयोग पर सुझाव साझा किए। जोनल समन्वयक ने एआरपी के कार्य की सराहना करते हुए शिक्षकों की एसआईआर गतिविधियों में व्यस्तता क...