मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- जनपद के वरिष्ठ वकील तेग बहादुर सिंह के सुपुत्र निपुण सिंह को हाईकोर्ट प्रयागराज में सीनियर वकील की उपाधि मिली है। इस कामयाबी को लेकर जहां मुजफ्फरनगर में परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है वहीं निपुण सिंह ने जनपद मुजफ्फरनगर का भी नाम रोशन किया है। बता दें कि निपुण सिंह की इंटर तक की पढ़ाई एसडी पब्लिक स्कूल से हुई है। उसके पश्चात उन्होंने जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर से पांच वर्षीय एलएलबी की डिग्री हासिल की थी। उसके पश्चात हाईकोर्ट प्रयागराज में वकालत शुरू की। करीब 20 साल से प्रैक्टिस में हैं। हाईकोर्ट ने निपुण सिंह को अब सीनियर वकील की उपाधि प्रदान की है। इससे जिलेभर में खुशी की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...