मुजफ्फर नगर, मई 26 -- बेसिक शिक्षा विभाग की लाभकारी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में तहत प्रदेश की बदलती शिक्षा से शिक्षकों को रूबरू कराया गया। इस दौरान उप्र के ऊर्जा राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर द्वारा निपुण विद्यालय, कंप्यूटर लैब युक्त विद्यालय के कई शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया । लखनऊ के लोकभवन में हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग की योजना के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ, जिसका सीधा प्रसारण स्थानीय जिला पंचायत सभागार में दिखाया गया। कार्यक्रम में उप्र के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, एमएलसी वंदना वर्मा, विधायक मीरापुर मिथलेश पाल, भाजपा के क्षेत्रीय मंडी डा. पुरुषोत्तम, डीएम उमेश मिश्रा, सीड...