हल्द्वानी, दिसम्बर 17 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददता। समग्र शिक्षा अभियान के तहत न्याय पंचायत संसाधन केंद्र लाखन मंडी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा तीन में अध्यनरत छात्र- छात्राओं की गणित एवं हिंदी विषय पर निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता संकुल कुंवरपुर में आयोजित की गई। इसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तान नगरी की काव्या ने प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय विजयपुर के गौरव पलडिया द्वितीय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागजाला के मयंक तिवारी तृतीय रहे। प्रथम स्थान पर 1,500, द्वितीय स्थान पर 1,000 और तृतीय स्थान पर 500 की राशि विजेताओं के खाते में दी जाएगी। निर्णायक डिकर सिंह पडियार, खीमेश भट्ट, गीता जंतवाल, शिवेंद्र टम्टा, हिमांशु रौतेला, संतोष रौतेला, जानकी तिवारी, सुशीला मेहरा, कमला रावत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...