टिहरी, दिसम्बर 16 -- निपुण भारत मिशन के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक दक्षता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से संकुल संसाधन केंद्र मोटणा में निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं सीआरपी अभिषेक सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रौलाकोट के छात्र आरव ने प्रथम स्थान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जणगी के छात्र शिवम ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय हलेथ की छात्रा कुमारी अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीआरपी अभिषेक सिंह बिष्ट एवं प्रधानाध्यापक सुरेंद्र दत्त नौटियाल ने विजेता छात्र-छात्राओं को क्रमशः 1500, 1000...