चम्पावत, फरवरी 19 -- चम्पावत। जिला स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय जोस्यूड़ा की छात्रा दीक्षा भट्ट पहले स्थान पर रहीं। जबकि बोयल के नीरज सिंह दूसरे और बटोलिया बांज स्कूल के शिवम तीसरे स्थान पर रहे। सीईओ एमएस बिष्ट ने विजेता दीक्षा को दस हजार रुपये की धनराशि दी। अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दिए गए। निर्णायक डॉ.विक्रम सिंह व विजेता राणा रहीं। यहां डीईओ बेसिक मान सिंह, जिला समंवयक जसवंत सिंह पोखरिया, नंदन कार्की, ललित मोहन भट्ट, छात्र कोमल अधिकारी, नीमा बिष्ट, रिया, कृतिका फत्र्याल और अक्षित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...