लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- रमियाबेहड़ ब्लाक के न्याय पंचायत रामनगर बगहा के प्राथमिक विद्यालय जंगल सुजानपुर में शिक्षक संकुल बैठक हुई। खंड शिक्षा अधिकारी फूलचंद ने शिक्षकों को निपुण भारत लक्ष्य, यू-डायस नामांकन गैप को पूरा करने, आधार प्रमाणीकरण व छात्र-छात्राओं के जन्म प्रमाण पत्र जल्द से जल्द बनवाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए। न्याय पंचायत के नोडल सुदीप कुमार ने मासिक एजेंडे पर चर्चा करते हुए विद्यालयी कार्यों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। अंत में इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुराग बिश्नोई ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...