नोएडा, फरवरी 18 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा निपुण का मूल्यांकन किया जा रहा है। मंगलवार को निपुण एसेंसमेंट के दौरान डीएलएड प्रशिक्षुओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। निपुण मूल्यांकन के समय कई विद्यालयों में एप ने ठीक से काम नहीं किया। जिसके कारण लक्ष्य के अनुसार विद्यालयों का मूल्यांकन नहीं हो पाया। मंगलवार को 16 टीमों ने मूल्यांकन किया। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने बताया कि एप का इस्तेमाल करने के दौरान नेटवर्क काफी धीमी आ रहे थे। जिसके कारण एप ठीक से नहीं चल पाया। वहीं, एक टीम द्वारा पूरे दिन में दो विद्यालयों का मूल्यांकन किया जाना था, लेकिन एप के ठीक से काम न करने के कारण एक ही विद्यालय में पूरा दिन निकल गया। पहले चरण में मूल्यांकन के दौरान भी एप में कमी आई थी। जिसके कारण मूल्यांकन करते समय कई द...