श्रावस्ती, मार्च 21 -- श्रावस्ती, संवाददाता। प्री-प्राइमरी स्तर के विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों और आंगनबाड़ी प्रभारियों का उत्सव कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया। जिसमें उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निपुण मिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक ब्लाक से दो बालकों, एक शिक्षक का चयन किया गया था। बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन जिला स्तर पर बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में किया गया। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा व बीएसए अजय कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान जिले के प्री-प्राइमरी स्तर के विद्यार्थियों के साथ शि...